Sunday, May 6, 2012

जनरल नॉलेज क्विज 19

1. आंग सान सू की को अपने देशमें लोकतंत्र की मुहिम चलाने के लिए जाना जाता है. अब वह 24 वर्षों के बाद विदेश यात्रा पर जा रही हैं. वह किस देश की नेता हैं?
 (क)म्यांमार (ख) भूटान (ग) नेपाल

2. इंटरनेशनल यूथ फाउंडेशन की अपॉचरुनिटी फॉर एक्शन रिपोर्ट के मुताबिक, 15 वर्ष से अधिक आयु वाले कितने भारतीय अशिक्षित हैं?

(क)25 करोड़ (ख) 27 करोड़ (ग) 30 करोड़

3. विश्‍व की दो बड़ी वित्तीय संस्थाओं विश्‍व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोषकी स्थापना एक साल हुई थी? इन दोनों की स्थापना किस वर्ष हुई थी ?

(क) 1943 (ख) 1945 (ग) 1944

4. सेना के उपयोग में आने वाले किन ट्रकों की खरीद मामले में जांच एजेंसी सीबीआइ उस कंपनी के मालिक रवि ऋषि से पूछताछ कर रही है?

(क)टाटा (ख) अशोक ले-लैंड (ग) टाट्रा

5. अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति बराक ओबामा की लोकप्रियता विपक्षी उम्मीदवार मिट रोमनी से कम हो गयी है. रोमनी किस पार्टी के नेता हैं?

(क)डेमोक्रेटिक पार्टी (ख) रिपब्लिकन पार्टी (ग)अमेरिकन पार्टी

6. भारतीय रिर्जव बैंक ने वार्षिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए विभित्र दरों में कटौती की. आरबीआइ के गवर्नर का नाम क्या है?

े(क)मोंटेक सिंह अहलुवालिया (ख) डी सुब्बाराव (ग) सी रंगराजन
1.(क) 2.(ख) 3.(ग) 4.(ग) 5.(ख) 6.(ख)

0 Comments:

 

blogger templates 3 columns | Make Money Online